28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​विकाश खंड गोंदलामऊ में होने वाले अविष्वास प्रस्ताव के चलते एस•डी•एम मिश्रीख ने निरक्षण किया !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

गोंदलामऊ ब्लॉक में होने वाले ब्लॉक प्रमुखी के  अविष्वास प्रस्ताव के लिए अब इंतजार खत्म हुआ चुनावी गर्मी तेज हो गयी आज सुबह ग्यारह बजे से एक बजे तक ब्लॉक प्रांगण में बैठक होगी जिसके बाद एक बजे से दो बजे तक सभी उपस्थित बीडीसी मतदान करेंगे जिसकी व दो बजे से तीन बजे  तक मतगणना होगी जिसके लिए एस•डी•एम मिश्रीख अतुल श्रीवास्तव ने गोंदलामऊ ब्लॉक का दौरा किया जिसमे प्रांगण में पड़ी गंदगी/अव्यवस्थाओ को रातो रात सही करने का निर्देश एडीओ पंचायत को दिया व मीटिंग हाल में फोन ,सस्त्र,प्रचार सामग्री नही लाने का निर्देश दिया व सभी क्षेत्र पंचायतों को अपना परिचय पत्र दिखाकर ही अंदर भेजने का निर्देश व वाहनों को परिसर से दूर रखने व क्षेत्र पंचायतों के अलावा मीडिया कर्मी ही क्षेत्र परिसर में आ सके ऐसा निर्देश थाना अध्यक्ष संदना एस• पी• शुक्ल को दिया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें