28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

​विकाश खंड में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन  !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

गोंदलामऊ ब्लॉक के सभागार में आज पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम की बैठक की गयी जिसमे शांति एवम् सामंजस्य के लिए  योग,स्वक्षता,शिक्षा,कौशल विकास,कौशल मिशन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ओर बताया गया कि योग रोजाना सूर्य उदय से पहले 20 मिनट जरूर करना चाहिए ताकि हमारा शरीर स्वास्थ्य रहे हैं और कोई बीमारी न आये । और आस पास स्वक्षता के बारे में विशेष ध्यान दे और अपने गांव घर के आसपास गंदगी न फैलाये ओर न दुसरो को भी गंदगी फैलाने से रोके ताकि गंदगी न होने से बीमारियों से बच्चा जा सके ।अपने आसपास स्वक्षता का विशेष ध्यान रखे । और बताया कि शिक्षा आज के युग मे बहुत ही जरूरी है शिक्षा के बिना हमारा जीवन शून्य के बराबर है । हम सभी लोगो को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में हमारा जिला बहुत ही पिछड़ा है आसपास रहे है बच्चे जो पड़ने नही जाते है उनके माता पिता को शिक्षा के बारे में जागरूक करे और पढ़ने के लिए कहे । ताकि हमारा भी जिला शिक्षा के क्षेत्र में अवल आ सके । इस कार्यक्रम का आयोजन एनवाईसी शिखा अस्थाना व प्रतिभा राजवंशी के द्वारा कराया गया  जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में तुलसीराम व सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओ के नेतृत्व व उनकी क्षमता व व्यक्तिगत विकास  व बात चीत करने का तौर तरीका व अपने अधिकारो का सही से उपयोग करना व उनका पालन करना , स्वक्षता मिशन की और अत्यधिक जोर देना । ताकि हमारा देश भी  साफ सुथरा हो ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें