28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​विकास कार्य की  जांच टीम का इंतजार करते रहे ग्रामीण  ,जांच किये बिना लगा दिया  रिपोर्ट ग्रामीणों में आक्रोश !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेख शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सिधौली विकास खण्ड  की जाँच टीम  की अजब गजब  कहानी जिसकी करनी थी जाँच उसी से जानकारी लेकर भेज दी रिपोर्ट !
आज दिनांक 13/08/2017 को ग्रा. पंचायत अटरिया के विकास कार्यों की जांच जिलाधिकारी के निर्देशों पर जाँच अधिकारी इशम सिंह अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सीतापुर को मिली थी, जिन्होंने 26/07 /2017 ‘, 08/08/2017 फिर 12/08/2017 को लिखित जानकारी शिकायतकर्ता रामनरेश यादव व स्याम सैनी को दिया था, जाँच अधिकारी ने ग्राम पंचायत अटरिया के प्रधान द्वारा  गांवो का निरीक्षण किया, लेकिन कुम्हारनपुरवा  गाँव का निरीक्षण ही  नहीं किया,
 जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने पड़ताल किया तो मामला चौका देने वाला सामने आया । 13/08/2017 को बिना किसी जानकारी के प्रधान पति अमर सिंह उर्फ बबलू से विकास कार्यो का जायजा लिया, जिसको लेकर शीतलपुर मजरे में शिकायतकर्ताओ  ने बताया की  सैकड़ों ग्रामीण जांच टीम का इंतजार करते रहे गए,मगर  जांच  ही नही किया और चले गए ग्रामीण इंतजार ही करते रहे , गांव में किसी भी प्रकार का विकास नही हुआ है इसी बात को लेकर ।  ग्रामीणों में इस प्रकरण से आक्रोश भरा हुआ है व पुनः जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच की मांग करेंगे. इस मौके पर शिकायतकर्ता रामनरेश यादव, श्याम सैनी, देशराज मौर्य, जगन्नाथ, रामकिशोर बाबा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे..

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें