28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

​विदेशी दौरे के तुरंत बाद घायलों से मिले योगी आदित्यनाथ…

दीपक ठाकर,न्यूज़ वन इंडिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद आज लखनऊ पहुंचे और  एयरपोर्ट से सीधा सबसे पहले एनटीपीसी में घायल मरीजों का जायजा लेने एस पी जी आई पहुंचे जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिविल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने  एनटीपीसी में सभी घायलों से मुलाकात की और उनका  हालचाल पूछा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने कहा कि घटना बड़ी है और बहुत ही दुखद है एनटीपीसी इसकी जांच करा रहा है और राज्य सरकार से जो भी मदद होगी वह दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आए थे उन्होंने हर संभव मदद देने की बात कही।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री ने मौके पर जाकर पूरा जायजा लिया है और जो भी जांच होगी की जाएगी।उन्होंने कहा कि सीरियस लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी हादसे में मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी वही इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद  की जाएगी। इस एलान के बाद पीड़ित परिवार के ज़ख्मो पर कुछ हद तक मरहम तो ज़रूर लगेगा पर जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खो दिया है वो यही चाहते है कि मामले की पूरी जांच सही तरीके से की जाए और ऐसी ह्रदय विदारक घटना दोबारा ना सामने आए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें