नई दिल्लीः यदि आप के पासपोर्ट बनाना चाहते हो तो आपके लिए ज़रूरी ख़बर है। पासपोर्ट बनाने के लिए अब नया नियम बना दिया गया है, जिसके तहत अब पासपोर्ट आनलाइन ही अप्लाई किया जा सकेगा। विदेश मंत्रालय ने सभी श्रेणियों के पासपोर्ट आवेदकों को ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना अनिवार्य कर दिया है। अब तक वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग कोटे के आवेदक ऑनलाइन फार्म भरकर अपनी सुविधा के अनुसार सीधे पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंच रहे थे, लेकिन अब यह सुविधा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है।
बरेली के पासपोर्ट अधिकारी एनसी बिष्ट ने बताया कि अब दोनों श्रेणियों को ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना अनिवार्य कर दिया गया है। बताया जाता है कि पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) पर कभी कभी सीधी श्रेणी के आवेदक ज्यादा पहुंच रहे थे, इससे पासपोर्ट प्रोसेसिंग कार्य प्रभावित हो रहा था।
इस एप के ज़रिए जान सकते है पासपोर्ट का स्टेटस
अगर आप अपने मोबायल पर पासपोर्ट सम्बन्धित जानकारी लेना चाहते हो, तो इसके लिए आप अपने स्मार्ट फ़ोन पर एम के पासपोर्ट सेवा एप डाउनलोड कर कोई भी जानकारी हासिल कर सकते है।