सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
विद्यतु विभाग की घोर लापरवाही जर्जर तारों से छाया संकट
जिसका जीता जगत नमूना विकाश खंड गोंदलामऊ में देखने को मिलता है पारा गाँव जाने वाली बिजली की लाइन दो दशक पूर्व बनाई गई थी जो कि अब जर्जर हो चुकी है जिसके चलते कई बार लोग हादशे का शिकार हो चुके है बिद्युत तार इतने ढीले हो चुके है कि साइकल से ग्रामीणों का निकलना भी धुभार हो रहा है क्योंकि विद्युत के तार इतने नीचे है कि सर में लगने लगते है जिससे ग्रामीणों के मन मे काफी भय व्याप्त है और आज ही विद्युत तार के टूटने के कारण पांच मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी । जब लाइन काटने के लिए ग्रामीणों ने फोन किया तो लाइनमैन ने जवाब में कहा कि कई लोगो से बात कराओ तब लाइन काटी जाएगी फिलहाल दो घण्टे बाद लाइन काटी गयी तब तक मवेशी तड़प तड़प कर मर चुके थे ।
वही से थोड़ा सा आगे बढ़ने पर देखने को मिला कि पारा गांव में ओम प्रकाश व रामपाल के घर की दीवाल पर विद्युत पोल पिछले दो महीनों से टूटा हुआ पड़ा है व गांव के हर घर के ऊपर से घरों की दिवालो व छप्परों से लगते हुए विजली के तार है जिनमे विजली आपूर्ति बराबर संचालित है जिसके चलते ग्रामीणों में भय व्याप्त है लेकिन गांव के ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली जलानी है तो यह ऐसे ही खतरो को पार करके ही बिजली मिल पाती है इसके लिए ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित शिकायत सिधौली पावरहाउस में दी जा चुकी है लेकिन आज तक विद्युत विभाग के कानों पर जू नही रेगी इन सब दृश्यों को देखकर यह तो कहा जा सकता है कि विद्युत विभाग किसी बड़ी घटना के इन्तजार में है घटना घटने के बाद ही विधुत विभाग की आँखे खुलेंगी ।
इस संबंध में सिधौली जेई एम• के• यादव के सीओजी नम्बर 9415901170 पर कई बार फोन करके जर्जर लाईन के विषय मे उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन फोन नही उठा।