सीतापुर -अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा थाना में गुरुवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर एक स्कूल को निशाना बनाकर नगदी सहित करीब60हजार का सामान पार कर लेगये।जिसकी सूचना रेउसा थाने में भुक्तभोगी द्वारा देदी गई है।पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।रेउसा के ग्राम जाफरपुर मजरा हरिहरपुर नेवादा निवासी जयप्रकाश मौर्य पुत्र बाबू रस्म मौर्य का किसान लघु माध्यमिक विद्यालय संचालित है।गुरुवार की 27/28की रात बेखौपअज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर लॉकर का लाकर तोड़कर 18000की नगदी, बैट्रा, इन्वेंटर,कुर्सिया,लाउडस्पीकर, पानी टीयू बेल आदि प्रबन्धक जयप्रकाश मौर्य ने बताया लगभग60हजार का माल चोर चोरी कर लेगये।घटना की लिखित जानकारी स्कूल के प्रवन्धक ने सम्बन्धित थेन देदी है।