सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOIउत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत जयरामपुर के मजरा तूतहीपुर की रहने वाली रीना पुत्री संतोष कुमार जो कक्षा 7 की छात्रा थी सुबह लगभग 8:00 बजे घर से निकलकर छोटेलाल बालिका इंटर कॉलेज रामपुर मथुरा को पढ़ने जा रही थी तुलसीपुर खरिका के पास पीछे से एक ट्रैक्टर आ गया और रीना को टक्कर मार दी रीना मौके पर ही बेहोश हो गयी । ट्रैक्टर पर बैठे लोगों ने अपने साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा ले गए और लड़की के घर वालों को भी सूचना दे दी जिससे घर वाले भी अस्पताल पहुंच गए लड़की की हालत को खराब देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया घर के लोग लड़की को लखनऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में लड़की की मृत्यु हो गई ।
दुखद बात यह है कि जिस ट्रैक्टर से लड़की की मृत्यु हुई वह ट्रैक्टर ट्राली रामपुर मथुरा के ज्ञानूं पुत्र मुन्नू लाल पंडित की मां का देहावसान हो गया था जिसकी अंत्येष्टि के लिए तूतहीपुर लकड़ी लेने गया था खबर लिखे जाने तक मृतका रीना के परिवारीजन कोई भी कार्यवाही नहीं किए थे ।