श्याम कश्यप
निघासन खीरी:NOI- विकास खंड निघासन के उच्च प्राथमिक विद्यालय अदलाबाद में गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय के बच्चों को शुक्रवार की सुबह विद्यालय प्रांगण में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्कूल के समस्त स्टाप ने बच्चों को स्वेटर वितरित किये।ठण्ड के मौसम में स्वेटर मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है वही प्राथमिक शिक्षा बच्चों की भविष्य निर्माता होती है।ठण्ड के मौसम में बच्चों को स्वेटर वितरण प्रदेश सरकार की अच्छी पहल है जिससे गरीब नौनिहालो को ठण्ड में विद्यालय पहुँचने में सहजता होगी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्कूल के स्टाप में भुवनभास्कर मिश्रा के साथ स्कूल का समस्त स्टाप मौजूद रहे।