सीतापुर-अनूप पाण्डेय-रोहित:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के रामनगर गाँव में विद्युत पोल के चपेट में आने 7 वर्षीय किशोर गम्भीर रूप घायल हो गया। जिस की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमाकांत पुत्र अंगनू निवासी रामनगर के घर पर नीम का पेड़ दीवार से सटा हुआ खड़ा था। नीम के पेड को उमाशंकर द्वारा काटवाया जा रहा था।पेड के मालिकाना हक को लेकर पिछले कई दिनो से दो पक्षो मे विवाद चल रहा था ।अवैध रुप से काटा जा रहा पेड कुछ ही दूरी पर स्थिति विद्युत तार पर जा गिरा जिस से एक विधुत पोल टूटकर पास में ही खेल रहे रामनगर निवासी अनिकेत 7 पुत्र परमेश्वर की सिर पर जा गिरा। अकित गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा अंकित को सी एच सी गोंदलामऊ में ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर हालात देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफ़ेर कर दिया। सीतापुर में उसकी हालत और भी गम्भीर हो गयी। वहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहाँ उस की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
थानाध्यक्ष एस पी शुक्ल ने बताया की बच्चे को ट्रामा सेंटर ले गए है