28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​विद्युत् विभाग  का पोल  हादसों को दावत देता !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रिहित त्रिपाठी:NOI।

पूर्व सांसद अशोक रावत के गोंदलामऊ आवास तक नहीं पहुच रही  बिजली 
   

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के 

विकाश खंड गोंदलामऊ के बेहडा (कल्ली) जाने वाली ग्यारह हजार लाइन ध्वस्त ।
उत्तर प्रदेश सरकार की लाख कोसिसो के बाद भी विजली विभाग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है विद्युत् विभाग व वन विभाग हमेसा से ही अपनी लापरवाही की वजह से सुर्ख़ियो में रहे है अक्सर यह देख गया है की जब तक विभाग की लापरवाही के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता तब तक विद्युत् विभाग की नींद नहीं टूटती फिर चाहे बात लटकते तारो की हो या जर्जर विद्युत् पोल की हो या खराब पड़े ट्रांसफार्मर की हो जब तक इनसे किसी भी व्यक्ति या मावेसी की आज तक मृत्यु न हो गयी हो तब तक विभाग की नींद नहीं खुली है ।
ऐसा की कुछ नजारा विकाश खंड गोंदलामऊ क्षेत्र में बने पूर्व बसपा सांसद अशोक रावत के आवास के पास का  है पूर्व सांसद का आवश् कल्ली चौराहे से महज चाँद कदमो की दूरी पर है कल्ली चौराहे से बेहड़ा (कल्ली) जाने वाले तिराहे के पास 3 सितंबर को आये आंधी तूफान में तीन विद्युत के साथ साथ एक इमली का पेड़ टूट के गिर गया था। जिसमे से एक पोल पेड़ सहित सिधौली से मिश्रिख जाने वाले में मार्ग के बीचो बीच गिर गया था मौके पर से ही ग्रामीणों ने बिजली बिभाग को भी दी लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके और नहीं पंहुचा दिन बीतते गए बात खत्म ही गयी लेकिन  आये दिन कोई न कोई व्यक्ति या वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाता था ।लेकिन विद्युत् विभाग के किसी भी कर्मचारी के कानो पर जू तक नहीं रेगी जब तक एक व्यक्ति की इस पोल में लड़ के मृत्यु नही हो गयी । बताते है कि 11 सितबंर को रात्रि करीब 9 बजे सड़क पर गिरे हुए पोल/पेड़ से टकरा कर एक टैक्सी छातीग्रस्त हो गयी थी जिसमे बैठी सवारिया को भी काफी चोटे आई थी जिन्हें इलाज के  लिए chc मिश्रिख ले जाया गया था ।जिसमे से सिधौली तहसील निवासी रामप्रकाश पुत्र ओरीलाल को गम्भीर चोटे आयी थी । हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रिफर किया गया जहाँ लेजाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गयी थी । तब जाके कही विधुत विभाग की व वन विभाग की आँखे खुली और अपने लेबरों को भेज के पोल व पेड़ को सड़क से हटाकर  पास के खेत में डलवा दिया । लेकिन हद तो तब हुई की घटना होने के बाद भी कोई कर्मकेहृ या अधिकारी ने मौके पर जाना मुनाशिब नही समझा ।

> घटना हुए लगभग तीन हप्ते हो रहा है आज भी न तो खम्भे बदले गए न तारो को सही तरह से खीचा गया बिजली व्यवस्था सही न होने के कारण आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है लेकिन ये सारी परेसनिया विजली विभाग के ठेंगे पर है । 


इस संबंध में जब मिश्रिख जे ई के  8004918459 नंबर से बार कई बार बात करने का प्रयास किया गया मगर मिश्रिख जेई  नीरज वर्मा  का नंबर नही उठ सका ।
कल्ली चौराहे से महज चंद कदमो की दुरी पर बेहद तिराहे पर बिजली व्यवस्था बदहाल हुए  लगभग तीन हफ्ते से ज्यादा हो चुके है जिसमे आंधी आने से पेड़ सहित बिजली का पेड़ रोड पर आ गिरा था पेड़ तो हटा दिया गया लेकिन गिरे हुए तिन पोल व जर्जर लाइन आज तक नहीं सही हुई पोल सहित बिजली के तार रोड के किनारे ही जमीन को छूते हुए पड़े है जबकि अभी दो हप्ते पहले ही पेड़ व पोल के एक्सिडेंट में एक व्यक्ति की जान जा शुकी है लेकिन बिजली विभाग या किसी प्राशासनिक अधिकारी की नींद नहीं टूट रही यह सब देखकर ऐसा कहा जा सकता है की बिजली विभाग किसी दूसरे हादसे के इंतजार में बैठ हुआ है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें