सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,मनीष मिश्रा:NOIउत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा विद्युत विभाग के अधिकारी किस कदर शिकायतों को नजरअंदाज करते हैं ! इसका सीधा साधा जीता जागता उदाहरण विकासखंड रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत बरुई बरुआ के ग्राम धौरहरा , रघुवरपुर , कुशवाहा नगर आदि जो कि जिला मुख्यालय से लगभग 107 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ! इस ग्राम पंचायत में विद्युत का कार्य विगत महीनों से प्रारंभ हुआ था ! जो कि अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है ! कार्य के प्रगति में ही ट्रांसफार्मर गिर गया जो अभी तक नहीं लग पाया है ! अभियंता सुनील कुमार , जेई कौशलेंद्र , इंजीनियर नीरज वर्मा से ग्रामीणों ने शिकायत की फिर भी समस्या का निवारण नहीं हो सका ! समस्या जस की तस बनी है ! ग्रामीण रामानुज , सहजराम , फूलचंद , दीपचंद आदि ने बताया कि विगत तीन महीनों से कार्य चल रहा है ! ट्रांसफार्मर नहीं रखे जाने के कारण बिजली के दर्शन होना भी दुर्लभ है ! ग्रामीण विमल , विकास , जुग्गी लाल, राजकिशोर आदि ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी व उत्तर प्रदेश शासन से ट्रांसफर रखवाए जाने की जोरदार मांग की है !