28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​विद्युत विभाग की लापरवाही  महीने से खराब पडे ट्रासफार्मर कर्मचारी मौन ग्रामीणों में व्याप्त  आक्रोश  !

सीतापुर -अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रित क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही  के चलते यहां क्षेत्र के दो गांवों में लगभग एक माह से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब चल रहे है और इन गॉवों के निवासी अंधेरे में गुजारा क़र रहे हैं  जन शिकायतों के बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुये  है  जिससे यहां क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान था क़ि 48 घंटे में विद्युत ट्रान्सफार्मर बदला जायेगा लेकिन वह आदेश सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो रहा है गौरतलब हो  33/11के.वी.विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित के ग्राम अकबरपुर में लगभग बीते एक माह से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है ग्रामीणों की तमाम शिकायतों पर तैनात जे.ई.  नीरज वर्मा ने ट्रांसफार्मर तो उतरवा लिया है परन्तु नया ट्रांसफार्मर आज तक नहीं लगवाया है जिससे समूचे गॉव मे एक मांह से अंधेरे का साम्राज्य बना हुआ है वहीं ग्राम करमसेपुर में बीते 15 दिनों से विद्युत ट्रान्स फार्मर खराब चल रहा है जिससे पूरे गांव में अंधेरे का सन्नाटा बना हुआ है और चोर उचक्कों का आतंक जारी है विद्युत  के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से उदासीन बने हुए है  इस लिए यहां के निवासी, हजारी, बसंत ,प्यारेलाल, रामपाल ,द्वारिका ,नरेश, आदि दर्जनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए सीघ्र विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराये  जाने की मांग की है क्या दुरस्त होंगे ट्रान्सफार्मर

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें