सीतापुर -अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर गोंदलामऊ संदना थाना क्षेत्र में विद्युत तार जमीन की सतह से नजदीक होने पर लोगों को किसी अनहोनी का खतरा बना हुआ है जिसकी बानगी गनेशपुर गॉव के पास लगे नलकूप से कुछ दूरी पर युवाओं को विद्युत करेन्ट लग जाने से सामने आया। दोनों दोस्त बाल बाल बच गये।
दरअसल गनेशपुर गॉव के निवासी आलोक कुमार पुत्र चन्द्रकुमार , इन्द्रपाल पुत्र मैकूलाल और रोशनलाल पुत्र तुलाराम शाम को नलकूप के पास टहलने के लिए निकले ही थे कि अचानक आलोक कुमार का सिर तार की चपेट में आ गया जिससे आलोक चिल्लाने लगा जिसे बचाने के लिए इन्द्रपाल ने तार पर हाथ लगाया तो इन्द्रपाल के शरीर में भी करेन्ट दौड़ गया इस पर आनन फानन में रोशनलाल ने किसी जतन से अपने दोनों दोस्तों को विद्युत तार से छुडाया लेकिन तब तक आलोक कुमार और इन्द्रपाल के मुँह से झाग आने लगा और बेहोश हो गये फिर दोनों की तबियत बिगडती देखकर इलाज के लिए सिधौली लाया गया। जहाँ दोनो का इलाज चल रहा है। अब परिजनों के मुताबिक दोनों नवयुवकों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
ग्राम प्रधान अजय कुमार रावत , हरदीपक सिंह बागी , संजय प्रजापति , मैकूलाल गौतम , जयप्रकाश , समरेन्द्र आदि ने विद्युत तारों को पृथ्वी से उचित दूरी की ऊँचाई पर ठीक कराने की अविलम्ब मांग की है अन्यथा भविष्य में किसी भी समय किसी को अपने जान से हाथ धोना पड सकता है।