लखनऊ,दीपक ठाकुर।लखनऊ उत्तर से सपा को कड़ी टक्कर दे कर जीत हासिल करने वाले भाजपा के नव निर्वाचित विधायक नीरज बोरा बृहस्पतिवार की देर शाम ठाकुरगंज क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करने पहुंचे। हालांकि विधायक जी शाम को ही दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे फिर भी उन्होंने क्षेत्र की जनता को निराश नहीं होने दिया समय थोड़ा ज्यादा लगा ज़रूर पर उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज करा ही दी।
बृहस्पतिवार को ही ठाकुरगंज के हनुमान मंदिर पर मेले का आयोजन भी प्रारंभ हुआ जिसका भी उन्होंने पूरा निरीक्षण किया साथ ही हनुमान जी की आरती में भी अपनी उपाथिति दर्ज कराई। देर शाम तक़रीबन नौ बजकर पैंतालीस मिनट पर ठाकुर गंज पहुंचे विधायक जी का वहां की जनता ने भाजपा कार्यकर्ता रामजी साहू की मौजूदगी में ज़ोरदार स्वागत किया वही विधायक जी ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना और उसको दूर करने का आश्वासन भी दिया विधायक नीरज बोरा ने कहा कि क्षेत्र में जो काम अधूरे हैं उनको पूरा किया जायेगा साथ ही जानता की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा। इस मौके पर प्रशंसकों ने विधायक जी के साथ सेल्फी भी ख़ूब खिंचवाई।