28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​विधायक जी हम वही वोटर है जिनसे आपने बड़े बड़े वादे किए थे।

शरद मिश्रा”शरद”

निघासन खीरी:NOI- जनता भी कितनी मासूम है जो सफेद पोस में आये नेताओं की बातों में यूं ही आ जाती है।

जो नेता चुनावी दिनों में गाँव के बुजुर्ग चाचा या गाँव के काका को देख राम राम कर सीधा उनके पैरों में गिरते हुए उनका हाँथ अपने सर पर रख लेते है वही नेता चुनाव हो जाने के बाद बुजुर्ग काका व चाचा से बात करना दूर उन्हें देखना भी ठीक नही समझते।

चुनावी दिनों में नेता जी ने गाँव गाँव जाकर क्षेत्र के विकास की बात तो की मगर चुनाव जीतने के बाद वो क्षेत्र के विकास को छोड़ पता नही किस विकास में लग गए है क्षेत्र का हाल जानने के बजाय अपने साथी छुटभैया नेताओ का हाल ही जानना उनके लिए सब कुछ मायने रखता है।

क्षेत्रीय जनता उम्मीद लागये बैठी है कि नेता जी कुछ काम करेंगे मगर नेता जी को क्षेत्र की समस्याओं से कोई मतलब नही है वो इन सर्द दिनों में अपनी कुर्सी गरमाने में लगे है और उधर जनता चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि नेता जी हम वही वोटर है जिनसे आपने बड़े बड़े वादे किए थे अब क्षेत्र में कुछ तो काम करवा दो।

बताते चलें कि बीते विधानसभा चुनाव का लगभग 1 वर्ष पूरा होने को है मगर अभी तक जनपद लखीमपुर खीरी की विधानसभा निघासन से विजयी विधायक रामकुमार वर्मा ने जिन मुद्दों पर चुनाव जीता था उन मुद्दों की तरफ मुड़ के भी नही देखा। 

चुनावी दिनों में तो विधायक जी बहुत बड़े बड़े वादे लेकर रणभूमि में आये थे मगर चुनाव होने के बाद अभी तक तो वो वादे हवा हवाई ही नजर आ रहे है शायद विधायक जी को ये नही मालूम की ये वही क्षेत्रीय जनता है जिनकी बदौलत उन्हें विधायक की कुर्सी मिली।

ज्ञात हो कि गोला विधानसभा के भाजपा विधायक अरविंद गिरी ने गोला क्षेत्र के लिए पोस्टमार्टम हाउस स्वीकृत करवाया और विधानसभा निघासन में पोस्टमार्टम हाउस होने के बावजूद भी निघासन विधायक उसे चालू नही करवा पा रहे है वैसे चुनावी दिनों में तो विधायक जी ने बहुत बड़े बड़े वादे किए मगर उन वादों पे इन दिनों खरे नही उतर रहे क्योंकि इन दिनों केंद्र व प्रदेश दोनो जगह सरकार भाजपा की है और निघासन विधायक भाजपा के होते हुए भी अपने द्वारा किये गए वादों पर खरे नही उतर पा रहे जो काफी निंदनीय है।

क्षेत्र के कई ऐसे कार्य जैसे निघासन पोस्टमार्टम हाउस शुरू करवाना, निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाना, पचपेड़ी घाट पुल निर्माण, निघासन से ढखेरवा मार्ग निर्माण ऐसे कई वादों व मुद्दों को लेकर विधायक जी चुनाव में जरूर उतरे थे मगर अभी तक इन कार्यों की तरफ विधायक जी का कोई ध्यान आकर्षित नही है क्षेत्र के इन मुद्दों पर आगे विधायक जी ध्यान आकर्षित करते है कि नही ये तो समय के गर्भ में है फिलहाल इन दिनों क्षेत्र की जनता विधायक जी से बस यही चिल्ला कर कह रही कि विधायक जी हम वही वोटर है जिनसे आपने बड़े बड़े वादे किए थे अपने पुराने वादों को तो याद करो और कुछ काम भी कर दो।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें