शरद मिश्रा”शरद”
धौरारा खीरी:NOI- जनपद लखीमपुर खीरी की धौरहरा विधानसभा के भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने ग्राम सभा सिसैया खुर्द में आम जनता के बीच में जाकर लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया साथ ही गाँव वालों ने विधायक का बड़े हर्षो उल्लास के साथ स्वागत भी किया।
विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताया।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख युवा भाजपा नेता राजीव अवस्थी,खिलाड़ी सिंह,इंदल कुमार राजपूत,अवधेश राजपूत,श्यामसुन्दर, डॉ तीरथराम राजपूत,बैजनाथ राजपूत,जय शंकर मिश्र, प्रेम झा, गुड्डू बाजपेयी,प्रेम गौतम,ज्ञानेन्द्र अवस्थी ज्ञानू,आशुतोष,ऋषि,देवदत्त मिश्र चौबे जी,शम्भू गौतम,लौकुश तिवारी,धीरेन्द्र बाजपेयी के साथ तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे