सीतापुर,अनूप पाण्डेय/त्रिभुवन वर्मा:NOI।सीतापुर-रामपुर मथुरा प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार ख़त्म करने कॊ लेकर भले ही संजीदा है और सख्त क़दम उठा रही है !परंतु ग्रामीण इलाके मॆ बैठे अधिकारी सुधरने का नाम नहीँ ले रहे है !और नित नये कारनामे कर रहे है !ऐसा ही एक मामला रामपुर मथुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत अखरी का आया है !इस ग्राम सभा के ग्राम पंचायत सदस्यों मॆ जगत राम,मदन ,गुर्गी ,रेनू देवी ,पान मती ,राकेश ,चिंताराम ,देव राज़ यादव तथा हरिओम वर्मा ने मुख्यमंत्री , जिलाधिकारी ,कॊ दिये गये शिकायती पत्र मॆ आरोप लगाया है कि ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप कुमार नेग्राम पंचायत मॆ बिना बैठक किये ही मन माने तरीके से कोटे दार रानी देवी का प्रस्ताव कर दिया !जबकि जून 2016 मॆ खुली बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत मॆ किया गय़ा था जिसमे अशोक कुमार पुत्र राम किशोर के नाम कोटे का प्रस्ताव पास किया गय़ा था परन्तु ज़रूरी कागजात न होने के चलते इनका नाम निरस्त हो गय़ा !इसके बाद ग्राम पंचायत मॆ कभी खुली बैठक नहीँ की गई !और अब बिना खुली बैठक किये ही मनमाने ढंग से ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप कुमार ने रानी देवी के नाम उचित दर की दुकान चयनित कर दी !ग्राम पंचायत के सदस्य व निवासियों ने अवैध रुप से किये गये चयन कॊ निरस्त करके खुली बैठक मॆ दुबारा कोटे दार के नाम का चयन किये जाने की माँग की है !वही खंड विकास अधिकारी रामपुर मथुरा संजय सिंह का कहना है कि इस सम्बन्ध मॆ मुझे कोई जानकारी नहीँ है !