सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना सदना अंतरगत गैथा गाँव में 25 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में गाँव के दक्षिण आम के पेड़ में लटका मिला । मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिश ने मृतका के पति ,सास, ससुर व जेठ के विरुद्ध दहेज़ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
रामकुमार पुत्र जोधे निवासी गुमिदापुर माजरा रामगढ़ थाना सन्दना ने अपनी पुत्री रेनू 25 की शादी राजेश पुत्र छोट्टा निवासी ग्राम गैथा थाना सन्दनाद्वारा थाने में दी गयी तहरीर के अनुसार रेनू की शादी 2 वर्ष पूर्व हिन्दू रिति रिवाज से की थी। शादी के बाद से ही रेनू के पति रेनू के पिता से दहेज की मांग की जाने लगी दहेज में मोटर साईकिल न दे पाने से मेरी पुत्री को मानशिक व् सारीरिक रूप से प्रताडित किया जा रहा था।जिसके चलते आज संदिग्ध अवस्था में गैथा गाँव के दक्षिण में आम के पेड़ में साड़ी के फंदे में शव लटका मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलने पर हम सभी मौके पर पहुचे और पुलिस को सुचना दी मुझे आसंका है कि मेरी पुत्री की हत्या कर उसके शव को लटका दिया गया है।मृतक के पिता रामकुमार की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के पति राजेश पुत्र छोट्टा
और सास ससुर और जेठ के विरुद्ध धारा 498A,304B,3/4DPएक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इस सम्बन्ध में संदना थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया की मृतका के पिता तहरीर पर चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और शव को पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया गया है।