सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रेउसा क्षेत्र में गुरुवार को एक बिबाहिता ने संदग्धि अवस्था मे घर की छत के छल्ले से फांसी लगाकर आत्म हततिया कर ली।थाना तंबौर के ग्राम लौकी निवासी जयकरन ने अपनी पुत्री विटाना कि शादी आज के करीब6साल पहले रेउसा थाना के ग्राम शेखनपुरवा निवासी चौकीदार ओम प्रकाश के पुत्र आलोक उर्फ छोटू से की थी।बिटाना से एक लड़का,एक लड़की भी है।सूत्रो के अनुसार रेउसा ग्राम के शेखनपुरवा निवासी विटाना पत्नी आलोक उर्फ छोटू का पति पत्नी में किसी बात को लेकर बुधवार की शाम आपस मे तूतू मैं मैं झगड़ा हो गया था।पति-पत्नी भोजन पानी कर एक ही कमरे बुधवार की रात सोये हुये थे।पति के सो जाने के बाद रात करीब12बजे जब पति आलोक उर्फ छोटू की आंख खुली तो पत्नी अपने सोये हुये स्थान से नदारद थी।अचानक देखा पत्नी कमरे के छल्ले में एक गमछे से लटकी हुई थी।पति आलोक झूलति पत्नी बिटाना को देखकर दंग रह गया।आलोक ने अपने मां बाप को बताया।आनन फानन में परिजनों द्वारा उतारा गया परन्तु बिटाना35पत्नी आलोक की मौत हो चुकी थी।जानकारों के अनुसार पहले तो मायके पच्छ ने विरोध किया।फिर काफी मान मनौती पर मायके पच्छ के लोग एक-एक बीघा जमीन बिटाना से जन्मे पुत्रो के नाम करने की बात पर माने।गाँव के प्राधान व सम्भ्रान्त लोगो द्वारा पंचनामा भरकर सुलह समझौते पर बिना पुलिस सूचना के शव का दाह संस्कार कट दिया गया।