अभी हाल ही में टीवी की बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की है जो बेहद ही खूबसूरत है. आप सभी को बता दें की प्राची इन दिनों टीवी शो ‘इक्यावन’ में नजर आ रहीं है
व इस शो में इन दिनों इनकी विवाह का सीक्वेंस शूट किया जा रहा है जिसके लिए प्राची को बहुत ज्यादा उत्साहित देखा जा रहा है. जी हाँ अभी हाल ही में प्राची ने बताया कि वे इस विवाह के सीन को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है. इस शो की बात करें तो यह शो टीवी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होता है व इस शो में प्राची सुशील पारेख की किरदार में नजर आ रहीं है.आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की प्राची ने इस उत्साह में बोला कि “नॉट शादीमेटेरियल’ अभियान में सुशील की आवाज हिंदुस्तान में हर महिला की आवाज बनी. मुझे इस तरह के असाधारण अभियान का भाग बनने का सम्मान मिला.’’
आपको बता दें की इस शो में इन दिनों ‘नॉट शादीमेटेरियल’ अभियान चल रहा है जिसे सभी दर्शक पसंद कर रहे है व सभी को यह बहुत अच्छा लग रहा है. प्राची ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है व लिखा है