28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

​विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय से जिलाधिकारी डा0 सारिका मोहन ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने की जानकारी का आभाव होने के कारण देश की जनसँख्या बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है। यह बात मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए डीएम डा0 सारिका मोहन ने कही। इससे पूर्व उन्होंने मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्ञात हो कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रचार-प्रसार व समुदाय में इस दिशा में जागरुकता उत्पन्न करने के लिये जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, विश्व जनसंख्या दिवस 11 से 24 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता के संबंध में जागरुकता बढ़ाने के लिये भारत सरकार द्वारा “नई लहर नया विश्वाास, सम्पूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकास“ थीम निर्धारित की गयी है। जिसका मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को परिवार नियोजन द्वारा सीमित परिवार के लाभ के प्रति जागरुक करना एंव परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति प्रदान करना है। वहीं सारथी वाहन के द्वारा समस्त ब्लाकों में आवश्यक प्रचार-प्रसार तथा परिवार नियोजन सम्बन्धी सामग्री लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा। सारथी वाहन का रूट जिला स्तर से निर्धारित किया गया है। यह वाहन 11 जुलाई को एलिया ब्लाक से शुरू होकर समस्त ब्लाकों में 24 जुलाई तक परिवार नियोजन सम्बन्धी जानकारी का प्रचार प्रसार करेगा। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ें में व्यापक प्रचार-प्रसार से लाभार्थी को परिवार नियोजन के साधन अपनाने व नसबन्दी कराने पर प्रेरित किया जायेगा।

इस अवसर पर डीएम ने निर्देशित किया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में परिवार कल्याण की उपलब्धियों को बढ़ाने का उद्देश्य पूरा करने के लिये सभी अधीक्षक अपनी आशाओं के माध्यम से तीन दिवस के अन्दर सभी लक्ष्य दम्पत्तियों की सूची बना लें, उनमें से प्रत्येक आशा कम से कम दो व्यक्तियों को प्रेरित करके उनका नसबन्दी आपरेशन करवाये तथा सभी ग्राम प्रधान इस कार्य में आशाओं का सहयोग करेंगें। उन्होनें यह भी आदेशित किया कि प्रत्येक आशा को गर्भ निरोधक किट उपलब्ध करायी जाये व आशा उन लाभार्थियों की सूची परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ बीसी पन्त को उपलब्ध करायेगी। जिन्हें वो पखवाड़े के दौरान गर्भ निरोधकों की सुविधा प्रदान करेगी। डीएम ने यह भी कहा  कि उनके द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की समीक्षा नियमित रुप से की जायेगी। आदेशों का पालन न करने वालो के विरुद्व कार्यवाही भी होगी।
सीएमओ डॉ ध्रुवराज सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेे परिवार नियोजन से संबंधित स्थाई व अस्थाई विधियों के प्रचार-प्रसार संबंधी लाभार्थियों के परामर्श के लिये कंडोम व ओरल पिल्स का वितरण, काॅपर टी, महिला नसबंदी के परिवार कल्याण विकास शिविर लगाये जायेगें। जिसकी तिथियां निर्धारित कर दी गई है। मेले में परिवार नियोजन विधाओं की प्रर्दशनी व परामर्श दिया गया। पीपीआईयूसीडी/आईयूसीडी लगवाने की सुविधा मेेले मे निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी। सांस्कृतिक लोक दल द्वारा नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से जनता को परिवार नियोजन के विभिन्न प्रकार की बाते बताई गई। इस मौके पर एसीएमओ डाॅ पीके सिंह, डा राजेन्द्र सिंह, कार्यक्रम नोडल अधिकरी डाॅ बीसी पंत, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एंव सूचना अधिकारी राजकुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुजीत वर्मा, डीसीपीएम रिजवानुल हक, कु रत्ना शर्मा, टीएसयू नैन्सी श्रीवास्तव व आशा कार्यकत्रियां मौजूद रही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें