सीतापुर,अनूप पाण्डेय/त्रिभुवन वर्मा:NOI।सीतापुर -रामपुर मथुरा -विश्व पर्यावरण दिवस पर नेचर केयर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मथुरा व थाना रामपुर मथुरा मॆ अधीक्षक डा.सुशील वर्मा व थानाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह के सहयोग से आम ,नीम ,पीपल का पौध रोपण किया ।और पर्यावरण दिवस पर सोसायटी की तरफ़ से एक हजार पेड़ लगाने का संकल्प लिया व लोगों कॊ पौध लगाने के लिये प्रेरित कर जागरूकता अभियान चलाने कॊ कहा इस अवसर पर संस्था के संचालक सोनू शुक्ला ,अमर सिंह ,अश्वनी पांडे राम सेवक वर्मा ,सहित समस्त पुलिस स्टॉप व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।