सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,अभिषेक:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली में आज दिनांक 20/08 /2017 दिन रविवार को विश्व हिन्दू परिषद् (अवध प्रांत) स्थापना दिवस समारोह मनाया गया, जिसमे श्री भोलेंद्र जी मुख्य अतिथि रहे, जय श्री राम के नारों के साथ सिधौली नगर में डाक बंगला, मिश्रीख चौराहे से होते हुए शोभा यात्रा निकाल कर सिधौली नगर में भ्रमण हुआ, और दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल भी शामिल हुई, इस शोभा यात्रा की छटा अत्यंत मनोरित लग रही थी, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, संतोष दास खाखी जी महाराज, राम बख्श रावत, विमलेश अवस्थी, विजय शुक्ला, रणजीत सिंह, पंडित अभिषेक शुक्ला, मनोज त्रिवेदी मंडल (अध्यक्ष भाजपा),मनीष पांडेय( बजरंग दल संयोजक) योगेश शुक्ला, सुशील मिश्रा बाबा जी, हर्षित बाजपेयी, अंकित शुक्ला, शिवम मिश्रा, कमल किशोर पांडेय, सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे.