28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

​वेलेंटाइन वीक: गुलाबों ने बिखेरी महक, आज प्रपोज डे

वेलेंटाइन वीक: गुलाबों ने बिखेरी महक, आज प्रपोज डे
प्रेम दिवस 14 फरवरी तक पहुंचने की शुरुआत बुधवार को रोज डे से हुई। वेलेंटाइन वीक का फूलों के बाजार पर नजर आया। गुलाब के रंग-बिरंगे फूल खिले-अधखिले फूल खूब बिके। कचहरी चौक, रातू रोड, लालपुर, रेडियम रोड, बूटी मोड़ में फूलों विक्रेताओं ने इसकी तैयारी कर रखी थी। हालांकि, फूल विक्रेताओं की मानें तो गुलाब के फूलों की सबसे ज्यादा मांग 14 फरवरी को रहती है।

प्रेम का प्रतीक समझे जानेवाले लाल गुलाबों की मांग सबसे अधिक रहती है।गुलाबों से भावनाओं का इजहारकचहरी चौक में फूलों का कारोबार करनेवाले संजय मालाकार ने बताया कि आम दिनों भी 100-200 फूल बिक ही जाते हैं। लेकिन, रोज डे पर उनके करीब 400 गुलाब बिके। गुलाब की एक कली की कीमत 20-25 रुपए तक रही। जबकि, वेलेंटाइन डे में इनकी कीमत 30-50 रुपए तक जा सकती है। सेंट जेवियर्स कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, रांची कॉलेज कैंपस में सहेलियों ने एक-दूसरे को गुलाब देकर रोज डे मनाया।आज प्रपोज डेअपनों के प्रति प्रेम के इजहार का सिलसिला 14 फरवरी तक चलेगा। 08 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाएगा। यानी, दिल में छुपी भावनाओं के इजहार का दिन। यह सिर्फ प्रेमी जोड़ों तक ही सीमित नहीं।

युवाओं की मानें तो जो शिक्षक या दोस्त उन्हें अच्छे लगते हैं, उनके सामने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करने का यह अच्छा अवसर होगा। बाजार ने वेलेंटाइन वीक के हर दिन को खास बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है। गिफ्टकॉर्नरों पर भी वेलेंटाइन डे के लिए खास तोहफे देखे जा सकते हैं। स्विस चॉकलेट, कार्ड, टेडी बियर, म्यूजिकल हार्ट, दिल के आकार के कुशन, सॉफ्ट टॉयज, परफ्यूम आदि के संग्रह चर्च कॉम्प्लेक्स, रोस्पा टावर, लालपुर, अपर बाजार, कचहरी रोड आदि की दुकानों में देखा जा सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें