28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​व्यापारी के नृशंस हत्या काण्ड का खुलासा, मृतक की पत्नी सहित तीन अभियुक्त हुये गिरफ्तार


बहराइच(अब्दुल अज़ीज़):NOI। जनपद की पुलिस लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में भले ही फिसड्डी साबित हो रही हो लेकिन विभाग के रिकवरी एंव खुलासा मैन संजय दूबे द्वारा हत्या के और केस का खुलासा कर अपने हाकिम की नाक बचाने में एक बार फिर कामियाब हो गये हैं जिसके तहत बीते आशीष कुमार जायसवाल जो कि एक व्यापारी के साथ साथ एक पत्रकार भी थे की लाश 19/20.05.2017 की रात्रि मे गोण्डा रोड से कौरे मऊ जाने वाली रोड पर पायी गयी थी जिसके बारे में पुलिस का अनुमान था कि मृतक की हत्या कर लाश उक्त स्थान पर डाली गई थी।इसके सम्बन्ध मे को0 देहात मे मु0अ0सं0 1014/17धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।इस केस के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच सुनील कुमार सक्सेना द्वारा सख्त निर्देश भी दिए गए थे लेकिन प्रभावी सफलता न मिलने पर इस मामले प्रभारी स्वाट टीम के साथ साथ हमेशा की तरह अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए थानाघ्य़क्ष रिसिया संजय दुबे व प्रभारी निरीक्षक को0 देहात को भी आदेशित किया गया था।उक्त निर्देश के अनुक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश दीक्षित व विजय शंकर मिश्रा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे निरीक्षक श्रीनाथ यादव, प्रभारी स्वाट बहराइच मय हमराही टीम व प्रभारी निरीक्षक को0 देहात आर0 पी0यादव मय हमराही व थानाध्यक्ष रिसिया व संजय कुमार दुबे पतारसी-सुरागरसी में मामूर थे, कि जरिये मुखबिर खास सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र को0 देहात के शिव नगर तिराहे व दुनक्का के बीच स्थित पुलिया के पास से आज दिनांक01.06.2017 को समय 06:00 बजे घटना मे शामिल मृतक की पत्नी सहित तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना के समय मृतक के कब्जे से लिये गये परिचय पत्र, वोटर आईकार्ड पैन कार्ड, बैंक मे जमा किये हुए रशीद व घटना मे प्रयुक्त वाहन यू0पी0 32 एच0टी0 4739 मारूती वैन को बरामद कर घटना का खुलासा किया गया है।

इस सम्बंध में पुलिस द्वारा राजेश यादव पुत्र गया प्रसाद यादव नि0निर्मल नगर निघासन ढाल थाना को0 नगर  जनपद लखीमपुर खीरी,

जसपाल सिंह उर्फ सब्वी सिंह पुत्र गुरू दयाल नि0 मेला मैदान को0 नगर जनपद लखीमपुर खीरी व मुख्य अभियुक्त मृतक की पत्नी श्रीमती दीप माला पत्नी आशीष कुमार जायसवाल नि0 हर्ष स्वीट निकट गोण्डा रोड बहराइच को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है 

जबकि इस केस  के वाछिंत अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित की गई है।इस बात का खुलासा करते हुए सी ओ सिटी विजय मिश्रा ने आज पत्रकारों को बताया कि पुलिस द्वारा की गई विवेचना से ज्ञात हुआ है कि मृतक आशीष कुमार जायसवाल की पत्नी दीपमाला के अभियोग के वाछित अभियुक्त राम कुमार यादव से नाजायज सम्बध थे, जिसमे मृतक आशीष बाधक था। अवैध सम्बन्ध मे बाधक बने पति की हत्या की योजना उसकी पत्नी व अभियुक्त राम कुमार यादव ने ही बनाई थी और उसके मुताबिक एक मारूती वैन से लखीमपुर से अन्य अभियुक्तो को साथ मे लेकर दिनांक19.05.2017 शाम को बहराइच पहुँच कर मृतक को बुला कर उसका गला घोट कर उसकी हत्या करके उसके शव को फेक कर अभियुक्त वापस लखीमपुर चले गये थे। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मृतक का परिचय पत्र,वोटर आईकार्ड,पैन कार्ड, बैक मे जमा किये हुए रशीद,घटना मे प्रयुक्त वाहन यू0पी0 32 एच0टी0 4739 मारूती वैन बरामद की गयी है।  

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें