जनता दल यूनाईटेड के बागी वरिष्ठ सांसद व पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने आज नई दिल्ली में साझा विरासत” को बचाने के उद्देश्य से आयोजित आज के सम्मेलन से सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने में जुट गए है. उनके इस कार्यक्रम में गुलाम नबी आजाद, सीताराम येचुरी, रामगोपाल यादव, बाबू लाल मरांडी, मनोज झा, जयंत चैधरी के अलावे राहुल गांधी तथा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी उपस्थित हुए.
नई दिल्ली में सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति से गदगद शरद यादव का आत्मविश्वास बढ़ गया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार नयी पार्टी बना सकते हैं शरद यादव, कहा जा रहा है कि पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल (यू) पार्टी का नाम होगा. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाता है जबतक इसका कोई आधिकारिक बयान नहीं आता है लेकिन अबतक पार्टी के खिलाफ जाकर शरद यादव के बयान और कार्यक्रमों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अगर नई पार्टी का ऐलान करते हैं तो को ताजुब्ब वाली बात नहीं होगी.