नई दिल्ली। सरकार आधार कार्ड को सभी जरुरी सेवाओं के लिए अनिवार्य करने में लगी है। वहीं अब शराब खरीदने के लिए भी आपको आधार कार्ड दिखाना जरुरी होगा। तेलंगाना राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट ने पब में शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में अगर आपको शराब खरीदनी है तो उसके लिए भी आधार कार्ड दिखाना होगा।
इसके साथ ही सरकार ने शहर के सभी पब को निर्देश दिए है कि वह 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियां को अंदर ना आने दिया जाए। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि बच्चे नशे से दूर रहे। पिछले दिनों एक 17 वर्षीय छात्रा का खून उसके साथ पढऩे वाले छात्र ने नशे में आकर कर दिया था। जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।