बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI।शहर की मुख्य बाजार में नियमित रूप से लगने वाले जाम की समस्या के सम्बन्ध में पुलिस विभाग और प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान न लेने की वजह से आज आक्रोशित व्यापारियों ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है जिसके अंतर्गत बहराइच रोडवेज की बसें जो गुरुद्वारा चौराहे पे आकर अपनी बसों को बैक कर वापस रोडवेज जाया करते हैं
उन्हें रोक लिया है और उनका कहना है कि ये बस वाले नियमित रूप से यहां आकर गाडी बैक करते हैं जिससे यहां बराबर जाम लगता रहता है जिससे आप जनता तो परेशान होती ही है साथ ही मार्केट के व्यापारियों के कारोबार पर भी असर पड़ता है।क्षेत्र में लगने वाले इस जाम की सूचना बराबर पुलिस और प्रशासन को दी जाती रहती है लेकिन वह लोग सब कुछ देखते और जानते हुये भी कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं।
इस स्थिति में आज आक्रोशित जनता ने खुद मोर्चा खोलते हुये इसके स्थायी हल चाहने के लिये रोडवेज की बसों को बैक कराने के लिये रोक लिया है और इस तरह क्षेत्र में जाम के हालात पैदा हो गये हैं।अब देखना ये है कि स्थानीय परिवहन और रोडवेज डिपार्टमेंट इस समस्या को कैसे निपटायेगी।