सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी:NOI।।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
निर्वाचन आयोग नगर पालिका चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध नजर आ रहा है जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन के आला अधिकारी निकाय चुनाव के लिए चुनाव से पूर्व की समस्त प्रक्रियाओं को संपन्न कराने में जी-जान से लगे हुए हैं इसी क्रम में गुरुवार को उप जिला अधिकारी रतिभान वर्मा जोकि नगर पालिका परिषद लहरपुर के निर्वाचन अधिकारी भी है नगर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ नगर भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह नगर चौकी प्रभारी रामेश्वर सिंह सहित भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद रहे एवं नगर में अमन-चैन स्थापित रखते हुए निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की आम जनमानस से अपील भी की