उत्तर प्रदेश के बदायूं में दूल्हे के जूतों की चोरी की रस्म निभाना महंगा पड़ गया। बदायूं के बिल्सी इलाके में शादी के दौरान जूता चोरी होने से दूल्हा और उसके दोस्त इतना नाराज हुए कि दूल्हे और उसके दोस्तों ने मिलकर जूता चोरी करने के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या होने से शादी की खुशियां गम में बदल गई।
पुलिस ने मृतक 42 वर्षीय रामसरन की पत्नी की शिकायत पर दूल्हे और उसके चार दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
विवाह के सारे रीति रिवाज खत्म कर दूल्हा वापस आया तो जूते गायब थे। जूते गायब देख दूल्हा नाराज हो गया। उसके दोस्तों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। दूल्हे और उसके दोस्तों ने वहीं पास खड़े रामसरन पर जूता चोरी करने का शक जाहिर किया। वह मना करता रहा लेकिन दुल्हा और उसके दोस्त ने रामसरन की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई।