28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

​शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की हुई पूजा अर्चना…

दीपकठाकुर, न्यूज़ वन इंडिया। आज से नवरात्रि की पावन बेला का शुभारंभ हो गया है। माता के भक्तों की भक्ति भी अपने चरम पर दिखाई देती है।जहां एक ओर माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री के दर्शन को लोग सुबह से आतुर दिखाई दिए वही मंदिरों में शाम की भक्ति मय शोभा भी देखते ही बनती थी।ऐसा ही एक भक्तिमय नज़ारा दिखाई दिया ठाकुर गंज स्थित माँ पूर्वी देवी मंदिर में जहां माँ के श्रंगार से लेकर पूरे मंदिर प्रांगण की शोभा देखते ही बनती थी।

लाल वस्त्र धारण किये माँ शैलपुत्री और उनके भक्तों का जोश देख कर हर कोई जय माता दी बोलने को मजबूर सा हो गया था।माता को मनाने में मंदिर समिति की महिला सदस्य भी पीछे नही रही सभी ने माँ के चरणों मे दिल से मधुर भेंट समर्पित की।ये पूरा दर्शय देख कर मन अपने आप ही प्रफुल्लित हो रहा था।भेंटों का सिलसिला शाम 6 बजे से 9 बजे तक माँ के भोग के बाद सम्पन्न हुआ जिसमें भक्तों को भी माँ के दर्शन के बाद प्रासाद दे कर मंदिर प्रांगण से विदा किया गया।

नवरात्रि की पावन बेला पर माँ पूर्वी देवी मंदिर की छटा ही स्मरणीय हो जाती है।आयोजन की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के संयोजक सुबोध शुक्ला ने बताया कि यहां इस पर्व को बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है साथ ही माँ का विशेष श्रंगार और भोग की भी अच्छी व्यवाथा की जाती है उन्होंने कहा कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाता है कि किसी भी भक्त को किसी प्रकार का कष्ट ना पहुंचे।

भक्तों के उत्साह का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता था कि बारिश भी उन्हें मंदिर प्रांगण तक जाने से रोक नही पाई बल्कि इस बारिश ने उनके उत्साह को और भी ऊर्जा देने का काम किया।वहां का नज़ारा देख कर तो ऐसा ही प्रतीत हुआ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें