28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

​शिक्षक भर्ती के लिए आज से जारी होंगे एडमिट कार्ड

12 मार्च को एग्जाम
150 मा‌र्क्स का पेपर

3 घंटे का होगा एग्जाम

18357 कैंडीडेट सिटी में

– 12 मार्च को आयोजित होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा

– राजधानी में 24 सेंटर्स पर 18 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW :

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 68,500 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को होगी. इसके लिए 24 राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को एग्जाम सेंटर बनाया गया है. इस बार यह एग्जाम सीसीटीवी की निगरानी में होगा. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 26 फरवरी की दोपहर से वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं जिनके फार्म निरस्त किए गए हैं, उनकी सूची एवं निरस्तीकरण का कारण भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है.

30 मिनट पहले प्रवेश

एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ कैंडीडेट को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित आधार कार्ड की मूल प्रति भी लानी होगी. इसके अलावा प्रशिक्षण योग्यता का सर्टिफिकेट, प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट की मूल प्रति एवं यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा/ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र भी लाना अनिवार्य है. इस एग्जाम के लिए राजधानी में 18,359 कैंडीडेट रजिस्टर्ड हैं. वहीं 18 जिलों में इसकी संख्या 1,82,754 है. एग्जाम सेंटर में कैंडीडेट्स 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा.

150 मा‌र्क्स का एग्जाम

आदेश के मुताबिक 150 मा‌र्क्स के एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित है. इनमें हिन्दी भाषा, अंग्रेजी व संस्कृत-40 अंक, विज्ञान-10 अंक, गणित-20 अंक, पर्यावरण व सामाजिक अध्ययन-10 अंक, शिक्षण कौशल-10 अंक, बाल मनोविज्ञान-10 अंक, सामान्य ज्ञान-30 अंक, तार्किक ज्ञान-5 अंक, सूचना तकनीक-5 अंक तथा जीवन कौशल के लिए 10 अंक निर्धारित होंगे.

नहीं दे पाएंगे अगला एग्जाम

इस एग्जाम में फर्जी तरीके से शामिल होना महंगा पड़ेगा. यदि कोई कैंडीडेट अनुचित तरीकों का उपयोग करेगा या उसकी जगह कोई और एग्जाम देता पाया गया तो उसे अगली शिक्षक भर्ती परीक्षा में ब्लॉक कर दिया जाएगा साथ ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें