बहराइच :नानपारा स्टेशन पर बहराइच से चलकर मैलानी जाने वाली ट्रेन को 3 घंटे रोककर शिक्षामित्रों ने आंदोलन किया।प्रातीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र की अगुवाई में नानपारा स्टेशन पर रेल रोका गया.सभा को सम्बोधित करते हुऐ बलहा ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि सरकार 10000 मानदेय का शासनादेश वापस ले शिक्षामित्रों को समान कार्य समान वेतन दे।संघ के रिसिया ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र सिह ने कहा कि शिक्षामित्रों का सरकार कोई स्थाई हल निकाले जिससे शिक्षामित्र अपने परिवार का जीवन यापन कर सके।इस दौरान जिला प्रवक्ता अन्वरूर रहमान खाँ. जिला संगठन मंत्री राहुल पाण्डेय.अमरीक सिंह मिहीपुरवा ब्लॉक अध्यच मिथलेस गुप्ता. अनिल वर्मा. जितेंद्र मौर्य.आशीष श्रीवास्तव. अवधेश वर्मा. अवधेश.पवन.गायत्री देवी.सहित हजारों शिक्षामित्र उपस्थित रहे “