लखनऊ,शहबाज़ अहमद:NOI।
हमे इस बात का बेहद दुःख है कि हमारे कुछ शिक्षा मित्र साथी नौकरी जाने की डर से आत्महत्या करके संघर्ष को कमजोर कर रहे है निश्चित ही यह कायराना कदम है जो एकदम ही गलत कदम है।
मै आप सभी शिक्षामित्र भाइयो बहनों से अपील करता हूँ कि कायराना कदम कदापि न उठाये हम सब वीर है और वीर कभी विपत्तियों में धैर्य नहीं खोता और एकीकृत होकर संघर्ष करता है। आप सभी धैर्य व संयम रखे ईश्वर से प्रार्थना करें हम सब जरूर सफल होगे।
तो आओ संकल्प करे कि अब हम कायरों की तरह गलत कदम नही उठायेगे बल्कि वीरों की तरह संघर्ष में सफलता के लिए लड़ाई लड़ेगे।
“वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या जिस पथ पर बिखरे शूल न हों । नाविक की धैर्य कुशलता क्या जब धाराऐं प्रतिकूल न हों ।
“देख कर बाधा विविध व हुविघ्न घबराते नही ।
रह भरोसे भाग्य के पछताते नही।
अनिल कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष
रश्मिकान्त व्दिवेदी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
दिनेश कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता
उबैद अहमद सिद्दीकी, हीर्देश दुबे प्रदेश सचिव,
संदीप दत्त प्रदेश कोषाध्यक्ष
विकास कुमार प्रदेश मंन्त्री
दीपाली निगम प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा
भूमिका सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा