28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

​शिक्षामित्रो के पक्ष में रहा एनसीटीई



लखनऊ,शहबाज़ अहमद:NOI।आज कोर्ट में शिक्षामित्रो के पक्ष में सबकुछ सकारात्मक रहा।एनसीटीई के अधिवक्ता आत्माराम नटकरणी ने शिक्षामित्रों के पक्ष में कहे कि ये पूर्व के अध्यापक है इन्हे छोड़कर 2010 के बाद नवनियुक्त शिक्षकों पर टीईटी लागू है।साथ ही ट्रेनिंग के लिए 5 वर्ष के लिए जो छूट दी गयी थी उनके अन्दर ही इन्हें ट्रेनिंग करा दी गयी थी। जिस पर जज गोयल महोदय ने कहा कि बच्चों को पढ़ानें के लिए डाक्टरेट व पीएचडी की क्या आवश्यकता है।चूंकि आज रेस्पोंडेंट अधिवक्ताओं को आरगुमेन्ट्स करने का समय पूर्व निर्धारित था इसलिए विपक्षी वकीलों की ओर से दलीलें पेश की गई ओर शिक्षा मित्रों के इनिशियल इंगेजमेंट पर सवाल उठाए, जिसपर  यू यू ललित जी ने खुद कहा कि शिक्षा मित्रों का इनिशियल अपॉइंटमेंट अब तक चैलेंज नही हुआ है समायोजन चैलेंज है।विपक्षी वकीलों में रावेल जी,प्रदीप कांत राय,तथा एक ओर अधिवक्ता ने आर्गोमेन्ट किये।विपक्ष के वकील ने  16क, 1लाख 24 हजार की ट्रेनिंग के बदले 1लाख 72 हजार की ट्रेनिंग कराने, 1981 के नियमावली के 19वे संशोधन पर बहस की।अंत मे शिक्षा मित्रों को सीधी भर्ती में 20% वेटेज देने की भी सजेशन दिया, तथा बिना टेट अपॉइंटमेंट मुख्य टारगेट रहा । कोर्ट ने सिर्फ आर्गोमेन्ट सुना,कुलमिलाकर कोर्ट सकारात्मक रही।कोर्ट नें कहा कि कल पहले आधे घंटे विपक्षियों व बाद में शेष समय शिक्षामित्रो को सुनेगें।कोर्ट में संगठन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अजयेन्द्र सांगवान,रिशिना पराशर , सुनील पाण्डेय मौजूद रहे।कोर्ट में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मिकान्त व्दिवेदी, प्रदेश मंन्त्री विकास कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश कुमार,जिलाध्यक्ष बाराबंकी रामधन, जिलाध्यक्ष एटा सुद्योत्कर यादव, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ विनय कुमार,जिलाध्यक्ष हाथरस सुरेन्द्र कुमार,जिलाध्यक्ष कौशाम्बी अजय तिवारी,समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें