28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

​शिक्षा विभाग का बुरा हाल !

सीतापुर -अनूप पाण्डेय,मनीष मिश्रा:NOI। रामपुर मथुरा सीतापुर 11 जुलाई 2017 विकास क्षेत्र के अंतर्गत बाउंड्री विहीन बेसिक शिक्षा के विद्यालयों की शिक्षा दशा आवारा पशुओं व लोगों के आवागमन से प्रभावित हो रही है !  क्षेत्र के अनेक स्कूल  जहां बाउंड्री वाल है जैसे बांसुरा सेकेंड , मुनीजर गंज व  चांदपुर लुधौनी के मजरा चांदपुर के विद्यालय की बाउंड्री वाल टूटी है अथवा गेट गायब है ! जिससे विद्यालय के प्रांगण में होकर के लोगों का आवागमन जारी रहता है ! पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसुरा सेकेंड वा कन्या प्राथमिक विद्यालय बांसुरा एक ही स्थान पर हैं ! जिनके बीच में गेट ना होने वा बाउंड्री वाल टूटी होने से लोग पैदल तथा मोटरसाइकिल से आते-जाते रहते हैं ! विद्यालय समय में भी टूटे गेट तथा टूटी बाउंड्री वाल से विद्यालय के प्रांगण में होकर लोगों का आना जाना बना रहता है ! वहीं आवारा पशु और बकरियां निकलती रहती हैं ! जिससे विद्यालयों के शिक्षा दशा पर बुरा प्रभाव पड़ता है ! विद्यालय के अभिभावकों ने विद्यालय के गेट को दुरुस्त करने व दक्षिण तरफ कि बाउंड्री वाल शीघ्र बनाए जाने की शिक्षा विभाग से मांग की है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें