लखनऊ, इरफान शाहिद। मजलिसे ओलमाए हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मानद प्रोफेसर चुने जाने पर मुस्लिम समुद्वाय में खुशी का माहौल है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी को थियोलोजी विभाग के लिए मानद प्रोफेसर चयन किया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर श्री जावेद अख्तर ने विश्वविद्यालय द्वारा लिखित रूप में मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी को चुने जाने की खबर दी है।इसलिए मौलाना कल्बे जवाद नकवी 1 अगस्त से मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच लेक्चर देंगे।
मौलाना को मानद प्रोफेसर चुन्ने पर मुबारकबाद का सिलसिला जारी है, विभन्न धर्म गुरूओं ने मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि यह एक अच्छा कदम है जिसकी सराहना की जानी चाहिए। शहर के विभिन्न संगठनों के सदस्यों और प्रमुखों ने मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस निर्णय को सराहा है।
मौलाना हुसैन मेहदी हुसैनी मुंबई (अध्यक्ष मजलिस उलेमाए हिंद), मौलाना मोहसिन तकवी, इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद दिल्ली, (उपाध्यक्ष मजलिस उलेमाए हिंद) मौलाना रजा हुसैन (संस्थागत मकसदे हुसैनी), मौलाना निसार अहमद जेनपूरी, मौलाना जलाल हैदर नकवी दिल्ली, मौलाना तकी हैदर दिल्ली, मौलाना करामत हुसैन जाफरी मुंबई, मौलाना अतहर अब्बास कलकतवी मौलाना सफदर हुसैन जौनपुर, मौलाना अजहर अब्बास अलीपुर बेंगलूर, मौलाना हबीब हैदर आब्दी, और अन्य विद्वानों ने मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी को बधाई दी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के निर्णय का स्वागत किया है।