कलर्स के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ की विनर रही शिल्पा शिंदे आजकल लगातार सुर्खियों में हैं. शो जीतने के बाद अब शिल्पा के फैंस उनका घर बसता हुआ देखना चाहते हैं. टीवी की सबसे पॉपुलर में से एक एक्ट्रेस शिल्पा जिंदगी के 40 बसंत पार कर चुकी हैं. उनके जीवन में एक मौका ऐसा आया जब वो लगभग शादी करने ही वाली थी. लेकिन फिर आखिरी वक्त में शिल्पा ने मन बदल दिया और अब तक सिंगल ही हैं.
शिल्पा ने शादी पर किया बड़ा खुलासा
शिल्पा ने शादी के मुद्दे पर कहा- ‘मैं यह नहीं कह रही कि मैं कभी शादी नहीं करूंगी. मुझे नहीं पता भविष्य में मेरे लिए क्या लिखा है? लेकिन मैं आपको बता दूं कि अभी मैं शादी के बारे में सोच भी नहीं रही. मुझे सिंगल बहुत अच्छा लग रहा है. मेरे पास बहुत फ्रीडम है’.
उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि शादी बड़ी चीज है और बड़ा फैसला भी. पार्टनर और मेरी सोच मिलनी चाहिए. हम लोगों की लाइफ स्टाइल को नजर में रखते हुए, वो होना बहुत मुश्किल है’. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी पुरुष की कंपनी को मिस नहीं करतीं. इस पर हंसते हुए उन्होंने जवाब दिया- नहीं, बिल्कुल भी नहीं.