28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​शिल्पा शिंदे ने किया विकास के बारे में ऐसा खुलासा, दांतों तले दबा लेंगे उंगली

मुंबईः शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस का खिताब जीत कर साबित कर दिया है कि भले ही वह सीरियल में काम नहीं कर रही हैं. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. विकास गुप्ता और शिल्पा की लड़ाई और प्यार के बारे में सभी जानते हैं. विनर बनने के बाद शिल्पा हर दिन एक नया खुलासा कर रही हैं. अब शिल्पा ने विकास को निशाना बनाया है.

एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, विकास गुप्ता ना तो मेरे दोस्त हैं और ना ही मेरे दुश्मन. हां मैंने शो के दौरान उनसे एक प्रोजेक्ट करने का वादा किया है लेकिन यह 2 दिन से ज्यादा का नहीं होगा.
यह भी पढे़ंः

इसके बाद शिल्पा ने ऐसा खुलासा किया, जो हैरान करने वाली है. शिल्पा ने कहा, विकास गुप्ता को यह मालूम चला कि मैं ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा बनने वाली हूं तो उन्होंने रोकने की पूरी कोशिश की. ऐसा करने में उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई. ‘मैं ये तो नहीं कहना चाहती कि मेरे साथ जो भी कुछ बुरा हुआ, उसमें सिर्फ विकास गुप्ता का हाथ है. लेकिन शो के प्रोड्यूसर के साथ मेरी मुश्किलें बढ़ाने में उनका योगदान है. उन्होंने मुझे लीगल केस में भी फंसाने की कोशिश की. यहां तक कह दिया था कि मैं आपको घर पर ही बैठाऊंगा.”

यह भी पढे़ंः

इसके बाद शिल्पा ने कहा, ”मैं इस शो में आने के लिए कभी तैयार नहीं थीय लेकिन बिग बॉस की टीम ने मुझे भरोसा दिलाया. सलमान खान की वजह से मैं इस शो का हिस्सा बनीं. मुझे मालूम था कि सलमान मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं होने देंगे.”

सलमान की तारीफ करते हुए शिल्पा ने कहा, ”पूरे सीजन के दौरान सलमान खान ही ऐसे शख्स थे, जो बिना कहे भी मेरी बात समझ लेते थे. वो हमेशा निष्पक्ष रहे और मैं सच्ची थी तो मुझे उनका साथ मिला.”

14 जनवरी को हुए फिनाले में शिल्पा ने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 44 लाख की राशि इनाम में जीती थी. इसके बाद शिल्पा की तस्वीरों के साथ डांस वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें