28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​शिवराज का जलता मध्य प्रदेश: अलीराजपुर में सांप्रदायिक तनाव, धारा 144 लागू

भोपाल। बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में किसानों की हत्या के बाद से शुरू हुआ बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंदसौर में छ: किसानों की पुलिस गोलीबारी में मौत के बाद हिंसा भड़क उठी थी जो कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब अलीराजपुर के आजाद नगर में दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया जिसके बाद वहां धारा 144 लगाकर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह आजाद नगर क्षेत्र में दो समुदायों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद वहां पथराव शुरू हो गया। उसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। लेकिन देर रात फिर से विवाद उत्पन्न हो गया और पथराव होने लगा। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने निषेधाज्ञा 144 लागू कर दी और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी।
पुलिस अधीक्षक के. कार्तिकेयन ने बताया कि निषेधाज्ञा लागू किए जाने के बाद पुलिस बल तैनात है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है। फिलहाल हालात काबू में हैं।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर जिले में पुलिस गोलीबारी में किसानों की मौत की घटना लिए राज्य सरकार ने पूर्व जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ओ. पी. त्रिपाठी और नगर पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा को जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया है। राज्य शासन की ओर से बुधवार देर शाम जारी आदेश में तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों अधिकारियों को मंदसौर में हिंसा और पुलिस गोलीबारी के बाद वहां से हटा दिया गया था।
दरअसल, किसानों ने कर्जमाफी और उपज के उचित मूल्य की मांग को लेकर राज्य में एक से 10 जून तक आंदोलन किया था। इस दौरान छह जून को मंदसौर में किसानों पर हुई पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों की मौत हुई थी, जबकि बाद में एक किसान की पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें