शिवसेना और बीजेपी के बीच ‘मनमुटाव’ अब जगजाहिर हो चुका है. कुछ पबहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा थै कि शिवसेना के लोगों ने यह आदत बना ली है कि सरकार कुछ भी करे उसका विरोध करो.
नई दिल्ली: राज्य और केंद्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना लगातार सरकार पर हमले करती रही है. एक बार फिर शिवसेना ने मोदी सरकार की नीतियों को निशाना बनाया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में ‘ईश्वरी वरदान’ शीर्षक में सरकार पर श्रेय लेने की होड़ का आरोप लगाया है.
लेख में शिवसेना की ओर से लिखा गया, ”बुलेट ट्रेन मोदी सरकार का वरदान है, लेकिन मालाड में जो दुर्घटना हुई उसका श्रेय लेने को सरकार कि तरफ से कोई नही आया. इस बात का आश्चर्य है की 17 वर्ष के बाद हिंदुस्तान ने विश्व सुंदरी का खिताब जीता, उस हरियाणवी कन्या का नाम मानुषी छिल्लर है. अब मानुषी ने विश्व सुंदरी खिताब जीतकर देश कि शान बढाई वो सरकार के कारण ही ? इसका श्रेय सरकार ने क्यों नहीं लिया ? यह आश्चर्य कि बात है.”
लेख में आगे लिखा गया, “ब्रिटिश ने व्यापारी के रूप में देश में ‘तोड़ो फोड़ो और राज करो’ नीति के तहत 150 साल राज किया. व्यापारियों का राज कभी इश्वरणीय नहीं होता. आज की सत्ता जिन्हें ईश्वरीय वरदान लगती है वह ईश्वर का अपमान करना रोकें. जनता ही ईश्वर है, और ईश्वर भिखारी हो गया है.”
शिवसेन ने लिखा, “ब्रिटिशों का राज इश्वरणीय वरदान था, ऐसा बयान करने वाले उस समय भी थे. वहीं मोदी- शाह की सरकार को भी इश्वरणीय वरदान कहने वाले लोगों का उदय हुआ है. अच्छी बरसात हुई तो मोदी सरकार के कारण ही लेकिन विदर्भ के कई जिलों में कपास के फुलों में कीड़े लग गए, जिसके कारण किसान संकट में फंस गए. यह संकट भी मोदी सरकार का इश्वरणीय वरदान है, यह मानने को लोग तैयार नहीं हैं.”