शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- आगामी शिवरात्रि को लेकर जनपद लखीमपुर खीरी सभागार में शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ एस.चनप्पा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित किया गया।
बैठक को जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए शिवरात्रि पर्व भाई-चारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मानने की अपील की वहीं उपस्थित लोगों ने भी शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मानने का भरोसा दिलाया।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी शिवालयों में पूजा का आयोजन किया जाएगा एवं लखीमपुर में धूम धाम से शिव बारात का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी।
बैठक में एडीएम,अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम,पुलिस क्षेत्राधिकारी, सदर कोतवाल के साथ लखीमपुर खीरी के गण्यमान्य लोग शामिल रहे।