सीतापुर -अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर संदना थाना क्षेत्र के लालपुर गाँव के दक्षिण शीसम के पेड मे 40 वर्षीय अधेड का शव लटका हुआ मिला। ग्रामीणो ने इस की सूचना संदना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव की सिनाक्त संजय 40 पुत्र ललतू निवासी हिराईपुर थाना मछरेहटा के रुप मे हुई है।
संजय कल से लापता था। परिजनों द्वारा उसकी तलास की जा रही थी। संजय का शव रविवार को हिराईपुर गाँव से करीब 5 किलो मीटर दूर संदना थाना क्षेत्र के लालपुर गाँ के दक्षिण संदिग्ध अवस्था मे एक शीसम के पेड पर गमछे के फंददे मे लटका हुआ मिला।
मौके पर पहुचे उनिरीक्षक नीरज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का सही कारण पता हो सकेगा।