सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
रेउसा सीतापुर/थाना इलाके में सोमवार की सुबह शौच के लिए खेतों पर गयी महिला व घर के बाहर सो रहे युवक के साथ-साथ एक पालतू जानवर को भी जंगली जानवर ने हमला कर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों द्वारा लाठी-डण्डों की मदद से जंगली जानवर को गांव से भगाया गया। सभी घायलों की प्राइवेट उपचार से स्थित सामान्य है। ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर को पागल सियार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थानगांव इलाके की
ननकई पत्नी नन्हू उम्र 30 वर्ष निवासी राजपुर केवटाना आज सुबह शौच के लिए गयी हुई थी तभी उस पर जंगली जानवर ने हमला कर जख्मी कर दिया। जैसे-तैसे जख्मी ननकई अपने घर पहुंची। उसके बाद जंगली जानवर ने घर के बाहर सो रहे ठाकुर पुत्र वारिश उम्र 35 वर्ष निवासी राजपुर केवटाना पर हमला कर उसे भी जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर जंगली जानवर गांव से भागता इससे पूर्व ही पास में बंधे बछड़े को भी जख्मी कर दिया। एकत्र ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर को खदेड़कर जंगलों की तरफ भगाया गया।