28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

​श्रीनगर गांव पहुंचे विधायक रोमी साहनी

लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI। अपने कार्यों और गरीबों की दुवाओ के चलते हमेशा शोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया पे छाये रहने वाले जनप्रिय विधायक रोमी साहनी यूं तो हमेशा लोगों की चर्चे में रहते ही है क्योंकि वो विधायक जरूर है मगर क्षेत्र की जनता से वो एक साधारण इंसान की तरह मिलकर उनकी समस्यों को सुनते है। 

विधायक रोमी साहनी ने अपने क्षेत्र में ऐसे ऐसे काम करवाये जो कभी किसी विधायक ने नही करवाये और शायद यही कारण है कि वो अपनी पलिया विधानसभा से दूसरी बार विधायक हुए इस बार विधायक रोमी साहनी सम्पूर्ण जनपद में सर्वाधिक वोटों से विजयी हुए थे।

बताते चले कि इन दिनों बाढ़ ने अपना कहर पूरी तरह बरसा रखा है जिससे कई गाँव जलमग्न हो गए तो कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गई।

जनपद लखीमपुर खीरी में गांवों में शारदा नदी ने जोरों से शुरू किया है कटान।

जिससे गांवों में चल रहे बचाव कार्य का पलिया विधायक रोमी साहनी ने लिया जायजा व मौके पर ही डीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से विधायक ने बात भी की व काम तेज करने के निर्देश दिए व राहत सामग्री भेजने की बात कही विधायक को देख ग्रामीणों ने अपना दुख दर्द विधायक के सामने रक्खा जिससे विधायक ने कहा कि में आप लोगों के दुख दर्द को समझता हूं ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए विधायक रोमी साहनी ने कहा कि आप लोग परेशान न हो सरकार आप लोगों के लिए जरूर कुछ करेगी गांव की सुरक्षा का भी दिया वचन।

बता दें कि गांव को नदी के कटान से बचाने के लिए पिलर गाडक़र बनाए जा रहे हैं पर्कूपाइन।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें