सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर जहां एक तरफ केंद्र और प्रदेश की सरकारें गाँव की समस्याओं को दूर करने के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, मिड डे मील जैसी योजनाएं चला रही है वही दूसरी और कुछ सामाजिक संगठन ऐसे भी है जो गांव में राह रहे ग्रामीणों का दुख दर्द दूर करने का एक छोटा प्रयास अपने संसाधनों से कर रहे है। श्री कृष्ण सेवा समिति द्वारा खैराबाद ब्लाक के बाजदार गाँव को गोद लिया गया है। जिसके द्वारा समय समय पर उक्त गांव के विकास के लिए यह संगठन पुरजोर कोसिस कर रहा है। आज समिति द्वारा गांव के बच्चों को फल और कपड़े और अन्य जरूरत का सामान वितरित किया गया। जिस दौरान इस गांव के बच्चे फूले नही समाए। वहीं इस समिति की अध्य्क्ष सुनैना गुप्ता का कहना है कि इस गांव को हमने गॉड लिया है, इस गांव का पूर्ण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। और इस गांव के विकास में जरूरी कार्यों को समय समय पर जिला प्रशासन को समिति द्वारा अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर श्री कृष्ण सेवा संस्थान के कोसाद्यक्ष अभिषेक गुप्ता, नेहा गुप्ता, किरण पांडेय,प्रभा गुप्ता,मीनू श्रीवास्तव आदि लोग सैकड़ों की तादात में उपस्थित रहे।