सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रामगढ़ की बैंक का नियम है 15 अगस्त का महोत्सव जहाँ पूरे देश मे जोर शोर से मनाया जाता है वही गोंदलामऊ ब्लाक क्षेत्र में एक कहावत सही शाबित की (चिराग तले अँधेरा )की 2 बैको में ध्वजा रोहण ही नही किया गया । एक तरफ जहाँ पूरे देश मे तिरंगा लहरा रहा था वही सिंडिकेट बैंक शाखा अनोगी समय 11 बजे व विजया बैंक शाखा कुसौली(संदना) समय 11:10बजे पर 15 अगस्त के दिन बैंक बंद दिखाई दिए । बैंक कर्मचारियो के द्वारा बैंक में ध्वजा रोहण ही नही किया गया । बैंक के किसी भी कर्मचारी को ध्वजा रोहण करने का ख्याल एक बार भी नहीं आया जो 10 मिनट का समय निकाल कर राष्ट्र ध्वज के सम्मान में बैंक खोल कर साफ सफाई कर बैंक पर ध्वजा रोहण कर राष्ट्र गान कर सके ।
जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सारे मदरसों में राष्ट्र ध्वज फहराने व राष्ट्र गान करने की वीडियो रिकार्डिंग का फरमान जारी किया था वही दूसरी तरफ देश के कुछ ऐसे कर्मचारी भी है जिन्हें राष्ट्र ध्वज के सम्मान का जरा सा भी खयाल नही है इन्हें देख कर ऐसा लगता है मानो ये भारत देश वासी ही नही है । अब सवाल यह उठता है कि अब इनको कौन समझायेगा ???
इस सम्बन्ध में सिंडिकेट बैंक मैनेजर शरद कुमार गुप्ता से बात की गयी तो बताया की हमारी हेड ऑफिस के आलावा अन्य किसी शाखा में ध्वजारोहण नहीं होता है
जब इस सम्बन्ध में विजया बैंक शाखा कुसौली संदना के मैनेजर से बात की गयी तो बताया की कल छुट्टी थी इसलिए ध्वजा रोहण नहीं हुआ था और में बारह ब्रांचों में रह चूका हूँ आज तक ध्वजा रोहण नहीं किया