28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

​संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरो ने बीडीसी के घर को बनाया निशाना किया लाखो माल साफ !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

बीडीसी के घर रात्रि के करीब लगभग 3 बजे अज्ञात चोरो ने निशाना बनाया महसुई ग्राम पंचायत के बीडीसी खुशीराम पुत्र मुनाऊ के घर मे रात करीब 3 बजे चोरो ने घर पर धावा बोल दिया घर के सभी लोग छत पर सो रहे थे नीचे घर का कोई सदस्य नही था इसी बात का फायदा उठाकर चोरो ने घर मे पीछे की दीवाल से चढ़कर जीने के रास्ते से चोर घर मे उतर आये और चोरो ने घर मे रखे 30000 नगद रुपये व सोने चांदी के जेवरात व पीतल के बर्तन व एक बक्सा व बैक चेक बुक,बैंक की पास बुक व एफ डी व तथा भरी हुई चेक व एक पंखा , मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया ।

पीड़ित पक्ष ने बताया कि ब्लॉक प्रमुखी में आये अविष्वास प्रस्ताव में वह पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप राजवंशी के पाले में था जिसके चलते ग्राम पंचायत महासुई के पूर्व ग्राम प्रधान मनोज शुक्ला पुत्र शिव कुमार ने घर में आकर धमकी दी थी कि अविष्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करे अन्यथा गांव में न रहने नही देंगे व  बर्बाद करने की धमकी दी थी ।जिसके चलते पीड़ित पक्ष ने कहा है कि हमे यकीन है कि पूर्व प्रधान मनोज शुक्ला व उसके सहयोगियों के साथ मिलकर  वारदात को अंजाम दिया है ।
इस सम्बन्ध में जब संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामले की नामजद तहरीर मिली है जांच कर  सुसंगत धाराओ में उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें