सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध जहरीली शराब का धंधा कायदे से फल फूल रहा है जिससे आये दिन कोई न कोई घटनाये होती रहती है लेकिन बनाने वालो पर कोई असर नही दिख रहा है जब कि हाल में ही मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह कानून बनाया बनाया गया था कि अगर किसी भी व्यक्ति की अवैध शराब पीने से मृत्यु होती है तो अवैध शराब बनाने वाले व्यक्ति को उम्र कैद या फांसी की सजा भी दी जा सकती है ।इसके बाद भी बेखौफ धडल्ले से शराब का कारोबरा रुकने का नाम नही ले रहा है ।
संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गस्त के दौरान एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया
मंगलवार सुबह करीब 5 बजे उपनिरिक्षक पंकज सिंह व हमराही राहुल माथुर के साथ गस्त कर रहे थे । तभी गोपालपुर से तेरवा की तरफ एक व्यक्ति जाता दिखाई पड़ा । जब पुलिस ने रुकवा कर पूछने की कोशिश की वह व्यक्ति भाग खड़ा हुआ ।उप निरक्षक पंकज सिंह हमराही राहुल माथुर ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया तो उनके पास से मौके पर से 20 लीटर शराब बरामत हुई । कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि उनका नाम बड़कन्न पुत्र गयारी निवासी गोपालपुर तेरवा बताया । वह तेरवा में किसी व्यक्ति को सुबह सुबह कच्ची शराब बेचने जा रहा था
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात गयी तो उन्होने बताया की अभियुक्तो के खिलाफ 60 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजने की कार्यवाही की गयी है क्षेत्र में टीम गठित की गई है बहुत ही जल्द संदना थाना क्षेत्र से कच्ची शराब का खेल समाप्त कर दिया जाएगा ।।